बच्चेदानी में सूजन के कारण और घरेलु उपचार |Causes of inflammation in the uterus and home remedies बच्चेदानी में सूजन | Uterine inflam...
बच्चेदानी में सूजन के कारण और घरेलु उपचार |Causes of inflammation in the uterus and home remedies
बच्चेदानी में सूजन | Uterine inflammation
वर्तमान समय में महिलाओ में बच्चेदानी में सूजन आम होती जा रही है . जो बदलते मौसम या वातावरण के प्रभाव से बच्चेदानी को अत्यधिक प्रभावित करता है जिससे प्रभावित होने पे महिलाओ को बहुत पीड़ा सहनी पड़ती है. जिस कारण भूख भी नही लगती. सर दर्द, हल्का बुखार, कमर–दर्द और पेट-दर्द जैसी समस्या रहती है.
बच्चेदानी मे सूजन के कारण –| Causes of inflammation in the uterus -
*पेट की मांसपेशियों में ज्यादा कमज़ोरी आ जाने के कारण तथा कसरत न करने के कारण या फिर अधिक सख्त कसरत करने के कारण भी बच्चेदानी में सूजन हो सकती है.
*अनावश्यक भूख से ज्यादा भोजन सेवन करने के कारण महिलाओ के बच्चेदानी में सूजन आ जाती है तथा अधिक तंग कपडे पहनने से सूजन हो सकती है.
*पेट में गैस तथा कब्ज बनने के कारण भी बच्चेदानी में सूजन हो जाती है.
*जरुरत से ज्यादा बार सहवास (सम्भोग) करने के कारण भी बच्चेदानी में सूजन हो सकती है.
*ज्यादा मात्र में दवाइयों लेने के कारण बच्चेदानी में सूजन हो सकती है.
बच्चेदानी में सूजन का उपचार | Treatment of inflammation in the uterus (home remedies)
*बच्चेदानी में सूजन से पीड़ित महिला को चटपटे, मिर्च-मसालेदार, तली हुई चीजें और मिठाई से परहेज रखना चाहिए.
*रेवन्दचीनी की 15 ग्राम की मात्र में पीसकर आधा ग्राम पानी में दिन में दिन बार लेना चाहिए. इससे सूजन कम हो जाती है.
*सूजन कम करने के लिये 2-3 बार अपने पैर कम से कम आधे से एक घंटे के लिए एक फुट ऊपर की ओर उठाकर लेटकर आराम करना चाहिए.
*सूजन को कम करने के लिए रोगी को 4–5 दिनों तक फलो का जूस पीकर उपवास करना चाहिए . उसके बाद बिना पका हुआ संतुलित भोजन लेना चाहिए.
*अरंडी के पत्तों का रस छानकर रछानकर रुई से भिगोकर बच्चेदानी के मुंह पर 3-4 दिनों तक रखने से सूजन मिट जाती है.
*नीम, सम्भालू के पत्ते व सोठ को मिलकर काढ़ा बनाकर जननांग में लगाने से सूजन कम होती है.
कोई टिप्पणी नहीं